हिमाचल चुनाव के लिए बीजेपी आज करेगी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों पर 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं।

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में अहम बैठक के दौरान उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें- सुषमा ने दी नौकरी की चाह रखने वाली महिलाओं को सलाह, अपनाएं 'डोकलाम फॉर्मूला'
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने आए पीएम मोदी का अमित शाह ने स्वागत किया। इस बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह के साथ पार्टी के अन्य नेती भी शामिल हुए। बीजेपी 15 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी।
यह भी पढ़ें- जैन मुनि आचार्य शांतिसागर गिरफ्तार, आशीर्वाद देने के बहाने युवती से बलात्कार का आरोप
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की 68 सीटों पर 9 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के लिए नामांकन भरने की तारीख 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक है और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 अक्टूबर है।
वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल सात जनवरी 2018 को समाप्त हो रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App