Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

लाहौल-स्पीति और लेह में पर्यटकों का टोटा, आंतकी हमले की आशंका बनी वजह

जम्मू-कश्मीर में चल रही सियासी उठापटक और आतंकी हमलों की चेतावनी के बाद लाहौल-स्पीति का पर्यटन भी एकदम ठप हो गया है। वहां जाने वाले सैलानियों में करीब 80 फीसदी तक कमी देखी जा रही है।

लाहौल-स्पीति और लेह में पर्यटकों का टोटा, आंतकी हमले की आशंका बनी वजह
X
Tourism Business Hotels Occupancy Reduced 10 Percent In Lahaul Spiti

जम्मू-कश्मीर में चल रही सियासी उठापटक और आतंकी हमलों की चेतावनी के बाद लाहौल-स्पीति का पर्यटन भी एकदम ठप हो गया है। वहां जाने वाले सैलानियों में करीब 80 फीसदी तक कमी देखी जा रही है।

अचानक पर्यटकों की कमी से वहां सन्नाटा पसर गया है। स्थानीय कारोबारियों की माने तो स्थिति अभी और भी खराब होगी। हालात पिछले चार दिन से लगातार बदतर ही होते जा रहे हैं। सेना के वाहनों के अलावा इक्का दुक्का वाहन की नजर आ रहे हैं।

लाहौल-स्पीति की तुलना में मनाली और लेह की सड़कों पर सलैनियों की संख्या देखी जा रही है। पर यहां भी करीब 40 फीसदी की कमी आई है। गौरतलब है कि कुल्लू मनाली के बाद ही लाहौल-स्पीति और लेह में पर्यटन सीजन चलता है।

पर वर्तमान स्थिति देखते हुए लग रहा कि इस बार वहां के लोगों को निराशा हाथ लगी है। होटल एसोसिएशन के महासचिव टशी बरुंगपा ने कहा कि पिछले तीन दिनों से घाटी के ज्यादातर होटल खाली चल रहे हैं। जो बुकिंग भी थी वह लोगों ने रद्द कर दी है।

टशी बरुंगपा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और अमरनाथ के पर भले ही आतंकी खतरा हो पर लेह और मनाली मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित है इसलिए पर्यटकों को डरने की जरूरत नहीं है वह यहां बिना किसी परेशानी के आ सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story