हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आग लगने से दस घर जले, तीन गायों की मौत
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के जिंदी गांव में आग लगने से दस घर जलकर राख हो गए जबकि तीन गायों मौत हो गई, हालांकि कोई भी इंसान इस घटना में हताहत नहीं हुआ। रोड कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण गांव के लोग खुद ही आग को काबू करने की कोशिश कर रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के जिंदी गांव में आग लगने से दस घर जलकर राख हो गए जबकि तीन गायों मौत हो गई, हालांकि कोई भी इंसान इस घटना में हताहत नहीं हुआ। रोड कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण दमकल विभाग के वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। गांव के लोग खुद ही आग को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं।
Himachal Pradesh: 10 houses gutted in a fire in Jindi village of Kullu district. 3 cows killed. No human casualty reported. Villagers trying to douse the fire themselves as there is no road connectivity for fire tenders pic.twitter.com/99UJTpcfV1
— ANI (@ANI) February 25, 2019
डीसी कुल्लू यूनुस के मुताबिक, गांव में करीब 70 परिवार रह रहे हैं। आग से इनके घरों को खतरा पैदा हो गया है। आग से अब तक करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App