टीचर ने नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिमाचल के कुल्लू जिले में एक शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया। जिसके बाद शिक्षक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ आईपीसी की धारा-376 और पॉक्सो एक्ट की धारा-4 और 6 के तहत मुकदमा दायर किया गया है।

हिमाचल के कुल्लू जिले में एक शिक्षक के द्वारा गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार एक टीचर ने 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
ये है मामला
कुछ दिनों पहले बंजार उपमंडल के सीनियर सेकेंड्री स्कूल की एक 16 साल की छात्रा के साथ उसके ही एक टीचर ने रेप की घटना को अंजाम दिया। छात्रा 9वीं कक्षा में पढ़ती है। शर्म के कारण या समाज के डर से छात्रा ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की थी। लेकिन 17 मार्च को हिम्मत करके छात्रा ने इस घटना की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने उक्त शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी अध्यापक का मेडिकल करवाया गया
कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि छात्रा की मेडिकल जांच करवाई गई है। साथ ही उक्त शिक्षक का भी मेडिकल करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि जानकारी मिलते ही शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा-376 और पॉक्सो एक्ट की धारा-4 और 6 के तहत मुकदमा दायर किया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।