मनाली में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, जाम से निपटने के लिए प्रशासन ने बनाया ये खास प्लान
भीषण गर्मी के बीच ठंडक की तलाश में पर्यटक हिमाचल प्रदेश के मनाली का रुख कर रहे हैं। इन दिनों वहां सैलानियों की भारी भीड़ हो गई है। इसलिए स्थानीय प्रशासन ने नया ट्राफिक प्लान तैयार किया है। मनाली के एसडीएम ने कहा कि हम यातायात की सुलभता के लिए एक स्थायी योजना लागू करने जा रहे हैं। इससे अभी जो दिक्कत है वह दूर हो जाएगी।

भीषण गर्मी के बीच ठंडक की तलाश में पर्यटक हिमाचल प्रदेश के मनाली का रुख कर रहे हैं। इन दिनों वहां सैलानियों की भारी भीड़ हो गई है। इसलिए स्थानीय प्रशासन ने नया ट्राफिक प्लान तैयार किया है। मनाली के एसडीएम ने कहा कि हम यातायात की सुलभता के लिए एक स्थायी योजना लागू करने जा रहे हैं। इससे अभी जो दिक्कत है वह दूर हो जाएगी।
Himachal Pradesh: Traffic congestion seen in Manali as tourists rush to the town. SDM says, "A new traffic plan has been prepared, there will be one way vehicular movement. This planning will be permanent, implemented for entire yr so that locals&tourists get habituated. (12.06) pic.twitter.com/Wl9hmvLgX9
— ANI (@ANI) 13 June 2019
गौरतलब है कि इन दिनों कुल्लू, मनाली में सैलानियों की भारी संख्या पहुंची है। जिसकी वजह से शहर की सड़कों के साथ हाईवे पर भी जाम लग जा रहे हैं। पिछले दो सप्ताह से पहाड़ों की रानी शिमला में ट्रैफिक व्यवस्था ने प्रशासन के साथ आम सैलानियों को भी रुला दिया।
इसी जाम को देखते हुए फैसला लिया गया है कि चंडीगढ़ की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें शिमला से बाहर के स्थानों की ओर जाना है वे शोघी से ढली की ओर मैहली बाईपास पर डायवर्ट होंगे। सुबह 7.45 बजे से लेकर 10 बजे तक पिकअप वाहन शहर में नहीं चलेंगे।
साथ ही जून के महीनें में स्कूल के खुलने का भी टाइम बदल दिया गया है। ताराहाल स्कूल शुक्रवार 14 जून से सुबह अब 8 बजे, जबकि ऑकलैंड स्कूल 13 जून वीरवार से 8:30 बजे खुलेगा। जाम के कारण स्कूली बच्चों को परेशानी न हो, इसके लिए यह व्यवस्था की है। प्रभावित क्षेत्रों में सप्ताह में रविवार के अलावा शनिवार को भी छुट्टी रहेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App