Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

हिमाचल प्रदेश के डाक्टरों के हित में फैसला, हर 50 बेड वाले अस्पताल में तैनात होंगे सुरक्षागार्ड

हिमाचल प्रदेश में अब जितने भी 50 बिस्तर वाले अस्पताल हैं वहां सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। साथ ही कैंटीन खोली जाएगी ताकि डॉक्टरों को खाने के लिए बाहर न जाना पड़े।

security in hospital
X
security in hospital

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद सड़को पर उतरे डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर मांगे कई राज्यों ने मान ली है। हिमाचल प्रदेश में अब जितने भी 50 बिस्तर वाले अस्पताल हैं वहां सुरक्षा कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। साथ ही कैंटीन खोली जाएगी ताकि डॉक्टरों को खाने के लिए बाहर न जाना पड़े।

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बताया कि अस्पतालों को दी जारी सुरक्षा पूरे 24 घंटे की होगी। ये सुरक्षा कर्मचारी ओपीडी विभाग में तैनात रहेंगे। उल्लेखनीय है कि सीएम जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र थाची में एक शराबी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घुस गया था।

नशे में धुत होकर उसने ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ की। डॉक्टरों से भी मारपीट की। इस हंगामे के बाद महिला डॉक्टर बेहोश हो गई। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दी, 12 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

इस मामले के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने निदेशक को तलब किया और विभाग द्वारा उठाए कदम के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए 50 बेड के हर अस्पताल में सुरक्षागार्ड को तैनात करने का फैसला किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story