हिमाचल : शिक्षा निदेशालय ने दिया निर्देश, प्रिंसिपलों को लगानी होगी सुबह-शाम हाजिरी
हिमाचल प्रदेश में सरकार की स्कूलों के प्रति नकेल लगातार बढ़ती जा रही है। अब स्कूलों के प्रिंसिपलों और हेडमास्टरों को भी सुबह और शाम हाजिरी लगानी होगी। निदेशालय के बार-बार कहने के बावजूद प्रधानाचार्य और हेडमास्टर अनदेखी कर रहे थे।

हिमाचल प्रदेश में सरकार की स्कूलों के प्रति नकेल लगातार बढ़ती जा रही है। अब स्कूलों के प्रिंसिपलों और हेडमास्टरों को भी सुबह और शाम हाजिरी लगानी होगी। निदेशालय के बार-बार कहने के बावजूद प्रधानाचार्य और हेडमास्टर अनदेखी कर रहे थे।
गौरतलब है कि शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए निदेशालय में इस साल मार्च में ये फैसला किया था। साथ ही ये भी कहा कि अनदेखी करने वालों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई होगी।
स्कूलों के औचक निरीक्षण के दौरान हाजिरी रजिस्ट्रर के भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पहले जांच के दौरान हाजिरी राजिस्ट्रर पर स्कूल के अध्यापक और कर्मचारियों की हजिरी तो होती थी पर हेडमास्टरों की नदारत रहती थी।
निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि जुलाई के पहले हफ्ते से निर्देश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि बिना सूचना दिए स्कूलों से गायब रहने वाले अध्यपकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App