हिमाचल प्रदेश : छात्रवृति घोटाले के लिए जांच में जुटी सीबीआई ने चंडीगढ़ को बनाया बेस कैंप
हिमाचल प्रदेश में हुए 25 करोड़ से ज्यादा के छात्रवृति घोटाले में जुटी सीबीआई टीम लगातार संस्थानों के प्रतिनिधियों से पूछताछ कर रही है। जांच में तेजी लाने के मकसद से सीबीआई ने चंडीगढ़ का ही बेस कैंप बना लिया है।

हिमाचल प्रदेश में हुए 25 करोड़ से ज्यादा के छात्रवृति घोटाले में जुटी सीबीआई टीम लगातार संस्थानों के प्रतिनिधियों से पूछताछ कर रही है। जांच में तेजी लाने के मकसद से सीबीआई ने चंडीगढ़ का ही बेस कैंप बना लिया है। पहले शिमला से आने जानें में काफी समय लग जाता था।
सीबीआई लगातार निजी संस्थानों में ही दबिश दे रही है क्योंकि घोटाले का बड़ा हिस्सा इन्हीं प्राइवेट कॉलेजों के जरिए गबन किए जाने का अनुमान है। साथ ही ऐसे संस्थानों पर भी सीबीआई की नजर है जो राज्य से बाहर हैं।
सीबीआई के अनुसार छात्रवृत्ति में घालमेल करने वाले ज्यादातर कॉलेज हिमाचल प्रदेश के बाहर स्थित हैं। जो हिमाचल प्रदेश के अन्दर आफिस बनाकर काम कर रहे हैं। सीबीआई की नजर ऐसे संस्थानों पर ज्यादा है।
चंडीगढ़ में बेसकैंप बना लेने के बाद शिमला स्थित सीबीआई कार्यालय में आधिकारियों की कमी हो गई है जिसके लिए चंडीगढ़ सहित कई अन्य राज्यों के सीबीआई अधिकारियों की मदद ली जा रही है। ताकि जांच को जल्दी पूरा किया जा सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App