Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत

हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। सबू के कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं। मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और शिमला में मौसम ने दोपहर को करवट ली। सिरमौर के नाहन में तो ओलावृष्टि हुई है।

हिमाचल प्रदेश: भारी बारिश से कहीं राहत तो कहीं आफत
X

उत्तराखंड में चार जगहों पर बादल फटले से जहां तबाही की खबर है वहीं हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। सबू के कई इलाकों में ओले भी गिरे हैं। मंडी, कुल्लू, बिलासपुर और शिमला में मौसम ने दोपहर को करवट ली। सिरमौर के नाहन में तो ओलावृष्टि हुई है। सिरमौर के हरिपूरधार क्षेत्र में बारिश से सड़क तालाब में तब्दील हो गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा। हालांकि, इस बारिश और ओलावृष्टि से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं, दूसरी ओर जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है।
किसानों के लिए यह बारिश और ओलावृष्टि आफत बनकर बरसी है। खासकर टमाटर, फ्रासबिन जैसी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, सेब जैसे अन्य कई फलदार पौधों के लिए भी ओलावृष्टि नुकसानदायक मानी जा रही है। मंडी, कांगड़ा और बिलासपुर के कई इलाकों में दिन में ही अंधेरा भी छा गया।
मौसम विभाग ने एक और दो जून के लिए प्रदेश में बारिश का अनुमान भी जताया था। शिमला में शुक्रवार को दिन का तापमान 28 डिग्री के करीब था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story