Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हिमाचल प्रदेश में एक जमाती में कोरोना की पुष्टि, नेगेटिव के बाद निकला पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश में एक जमाती ( Tablighi Jamaat) में कोरोना की पुष्टि हुई है। क्वारैंटाइन (Quarantine) के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

हिमाचल प्रदेश में एक जमाती में कोरोना की पुष्टि, निगेटिव के बाद निकला पॉजिटिव
X

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में एक जमाती में कोरोना की पुष्टि की हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस जमाती को 20 दिनों के लिए क्वारैंटाइन (Quarantine) किया गया था और गुरुवार को वह संक्रमित पाया गया।

बताया जा रहा है कि संक्रमित जमाती बाहर के किसी लोगों के साथ संपर्क नहीं हुआ। वहीं उसके कमरे में क्वारैंटाइन किए चार अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिला प्रशासन ने बताया कि यह जमाती (Tablighi Jamaat) सोलन जिले के नालागढ़ के रहने वाला है।

किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के चलते जमाती को क्वारैंटाइन किया गया था। सैंपल की जांच में बुधवार को रिपोर्ट निगेटिव आई। यह पांवटा साहिब से इलाज के लिए बददी भेजा गया था। वहां पर इसका इलाज चल रहा था। इसके बाद बुधवार को इसकी शिमला से रिपोर्ट निगेटिव आई।

अचानक देर रात जानकारी मिली कि एक मरीज ठीक हो गया। लेकिन तारूवाला में जिन 34 मरीजों के सैंपल भेजे गए थे इनमें से एक पाॅजिटिव पाया गया है। पाॅजिटिव आए सादिक को बददी इलाज के लिए भेज दिया गया।

वहीं तारूवाला स्कूल में क्वारैंटाइन में रह रहे 33 जमातियों को फिर से 14 दिनो के लिए क्वारैंटाइन में रखा जाएगा। साथ ही इन सभी लोगों की दुबारा जांच की जाएगी। बता दें कि एक नए कोरोना मरीज पाए जाने के बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 40 हो गई है।

और पढ़ें
Priyanka Kumari

Priyanka Kumari

Jr. Sub Editor


Next Story