शिक्षकों के तबादले को लेकर हाईटेक हुआ हिमाचल, ट्रांसफर को लेकर बनी नई नीति
हिमाचल सरकार ने अपने आप को अपग्रेट करते हुए शिक्षकों का तबादला ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया में उन शिक्षकों का तबादला किया जाएगा जो पिछले कई सालों से एक ही जगह जमें हुए हैं।

हिमाचल सरकार ने अपने आप को अपग्रेट करते हुए शिक्षकों का तबादला ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया में उन शिक्षकों का तबादला किया जाएगा जो पिछले कई सालों से एक ही जगह जमें हुए हैं।
कैबिनेट मंत्रालय के निर्देश के बाद शिक्षा निदेशालय ने तबादले की नीति पर फिर से काम शुरू कर दिया है। महिला शिक्षकों और दुर्गम क्षेत्रों में नियुक्त शिक्षकों के लिए इस नियम के लागू हो जाने से फायदा हो जाएगा।
इस नियम के मुताबिक कोई भी अध्यापक अब किसी स्कूल या कॉलेज में पांच साल नहीं रहेगा। दुर्गम क्षेत्रों में तीन साल में ही ट्रांसफर हो जाएंगे। साथ ही अगर रिटायरमेंट में 2 साल बचा है तो किसी तरह का ट्रांसफर नहीं किया जाएगा।
सरकार ने कहा है कि किसी भी शिक्षक का तबातला या रिटायरमेंट शैक्षिक सत्र में नहीं होगा। ऐसा होने पर बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है। प्रदेश में अब तबादले और सेवानिवृत्ति की एक तय तारीख होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App