Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हिमाचल में आज बढ़ सकती हैं बिजली की दरें, विभाग ने ये हवाला

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को बिजली की नई दरें घोषित हो सकती है। पिछले दो साल से प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाई नहीं गई हैं। इसकारण विभाग लगातार घाटे का हवाला देकर बिजली की दर बढ़ाना चाहता है। बढ़ी दरें क्या होगी ये घोषणा के बाद ही पता चल पाएगा।

हिमाचल में आज बढ़ सकती हैं बिजली की दरें, विभाग ने दिया घाटे का हवाला
X
New Rates Of Electricity Can Be Fixed Today In Himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में शनिवार को बिजली की नई दरें घोषित हो सकती है। पिछले दो साल से प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाई नहीं गई हैं। इसकारण विभाग लगातार घाटे का हवाला देकर बिजली की दर बढ़ाना चाहता है। बढ़ी दरें क्या होगी ये घोषणा के बाद ही पता चल पाएगा।

हिमाचल में 2014-15 के दौरान बिजली की दरें बढ़ाई गई। फिर 2016 में घरेलू बिजली में 3.5 फीसदी बढ़ा दी गई। अगले साल यानी 2017 में प्रदेश के विधानसभा चुनाव थे इसलिए राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की कीमतो को जस का तस रखा।

2018 में भी बिजली की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया इसलिए बिजली कर्मचारियों का कहना है कि विभाग घाटे में चला गया है। बिजली विभाग को अपने खर्च पूरे करने के लिए 2019-20 में 5801.58 करोड़ की जरूरत है।

बीचते साल के घाटे को जोड़ दिया जाए तो बिजली विभाग को 6451.52 करोड़ की जरूरत है। राज्य बिजली विभाग इस साल अपने घाटे को पूरा करने के लिए 1062.26 करोड़ की मांग कर रहा है। आखिरी फैसला सरकार को लेना है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story