हिमाचल पुलिस ने अधिकारी शैल बाला शर्मा का शव परिजनों का सौंपा, सुप्रीम कोर्ट ने दिए अवैध निर्माण गिराने के आदेश
हिमाचल प्रदेश के कसौली में असिस्टेंट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑफिसर शैल बाला शर्मा का शव उनके परिवार के सदस्यों को शिमला में सौंप दिया गया है।

हिमाचल प्रदेश के कसौली में असिस्टेंट टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑफिसर शैल बाला शर्मा का शव उनके परिवार के सदस्यों को शिमला में सौंप दिया गया है।
इसे भी पढ़ेंः नक्सल प्रभावित गांव में बच्चों के साथ थिरकी पुलिस, गांव के विकास के लिए बस्तर पुलिस ने लॉन्च किए 5 गाने
शैल बाला शर्मा को उस समय एक होटल मालिक ने गोली मार दी जब वह एक अवैध निर्माण को गिराने गई थी। यह अवैध निर्माण गिराने का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया था।
Himachal Pradesh: Supreme Court-ordered demolition drive continues in Kasauli, in the presence of adequate security, after Assistant Town and Country Planning officer Shail Bala Sharma was allegedly shot dead by an owner of a hotel yesterday. pic.twitter.com/SWiAXCN5PO
— ANI (@ANI) May 2, 2018
शैल बाला शर्मा की हत्या के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल सरकार और हिमाचल पुलिस को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने हिमाचल पुलिस पर सवाल उठाया कि इतनी सुरक्षा के बीच उन पर गोली कैसे चली?
कड़ी सुरक्षा के बीच टूटे अवैध निर्माण
मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कसौली में अवैध निर्माण को गिराने के फिर से आदेश दिए और साथ ही हिमाचल सरकार और हिमाचल पुलिस को कड़ी सुरक्षा के इंतेजाम करने के आदेश भी दिए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App