हिमाचल प्रदेश : बिजली विभाग ने दिया उपभोक्ताओं को झटका, अब लगेगा हर महीने फिक्स चार्ज
हिमाचल विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश की तीनों श्रेणी के उपभोक्ताओं के बिजली बिल में फिक्स चार्ज जोड़ने का फैसला किया है। चार्ज लगने के बाद अब घरेलू उपभोक्ताओं को 60 रुपए की जगह 70 रुपए हर महीने देना होगा।

हिमाचल की जनता को बिजली विभाग ने एक झटका दिया है। बिजली उपभोक्ताओं को अब हर महीने आने वाले बिजली बिल में 10 रुपए अतिरिक्त फिक्स चार्ज देना होगा। ये औद्योगिक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर भी लागू किया गया है।
हिमाचल विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश की तीनों श्रेणी के उपभोक्ताओं के बिजली बिल में फिक्स चार्ज जोड़ने का फैसला किया है। चार्ज लगने के बाद अब घरेलू उपभोक्ताओं को 60 रुपए की जगह 70 रुपए हर महीने देना होगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में 29 जून को जारी बिजली की नई दरों में इस फिक्स चार्ज का कोई जिक्र नहीं था। पर राज्य बिजली नियामक आयोग ने अपनी ओर से जारी विस्तृत अधिसूचना में इस बात का जिक्र करते हुए इसकी दरों को स्पष्ट किया।
बिजली विभाग ने जनजातीय और दुर्गम इलाकों में बिजली की जो दरें अभी है वहीं बरकरार रहेंगी वहां किसी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं बढ़ाया गया है। इन इलाकों में पहले की तरह 40 रुपए प्रतिमाह का ही चार्ज लिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App