Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हिमाचल में बाइक एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत, CM जयराम ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी

हिमाचल प्रदेश के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए सोमवार को सरकार ने बाइक एम्बुलेंस की सेवा शुरू कर दी है।

हिमाचल में बाइक एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत, CM जयराम ठाकुर ने दिखाई हरी झंडी
X

हिमाचल प्रदेश के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाने के लिए सोमवार को सरकार ने बाइक एम्बुलेंस की सेवा शुरू कर दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने विधानसभा परिसर से 108 बाइक सेवा के तहत एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश इस सेवा को आरंभ करने वाला उत्तरी देश का पहला राज्य बन गया है। बाइक एम्बुलेंस सेवा के शुरू होने से मरीजों अब किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सीएम जयराम ठाकुर ने बाइक एम्बुलेंस सेवा के शुभारंभ पर कहा कि बाइक एम्बुलेंस सेवा प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें- SC/ST Protection Act: यूपी में हिंसा से आहत एडिशनल एसपी ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह

यातायात अवरुद्ध होने के बाद भी बाइक एम्बुलेंस मरीजों को अस्पताल ले जाने में मद्द करेगी। बता दें की यह सेवा जी.वी.के. ई.एम.आर.आई. द्वारा सार्वजनिक निजी सहभागिता के आधार पर आरंभ की गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story