हिमाचल प्रदेशः नदी की तेज धार के बीच फंसी स्कूल बस, ड्राइवर हुआ गायब, देखें फिर कैसे बचाया
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक स्कूल के बच्चों से भरी गाड़ी नदी के बीच में फंस गई। इस दौरान ड्राइवर बस छोड़कर गायब हो गया। हालांकि बाद में लोगों ने बच्चों को गड्ढ के बीच से सुरक्षित निकाल लिया। यह मामला धर्मशाला के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में हुआ।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक स्कूल के बच्चों से भरी गाड़ी नदी के बीच में फंस गई। इस दौरान ड्राइवर बस छोड़कर गायब हो गया। हालांकि बाद में लोगों ने बच्चों को गड्ढ के बीच से सुरक्षित निकाल लिया। यह मामला धर्मशाला के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में हुआ।
खबरों के मुताबिक स्कूली बच्चों से भरी बस गुरुवार को डमटाल के पास छोंट खड्ड में फंस गई। इस दौरान काफी देर तक बच्चे अंदर ही फंसे रहे। जब लोगों ने गाड़ी नदी के बीच में फंसे देखा तो पास से ही ट्रैक्टर मंगवाया और स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी में से एक-एक कर बच्चों को ट्रैक्टर में बैठाया। बताया जा रहा है कि बस में 20 के करीब बच्चे बैठे हुए थे।
इस मामले का वीडियो भी सामने आया है और गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। आज सुबह भारी बारिश होने से छोंछ खड्ड का पानी बढ़ गया है। फ़िलहाल, स्थानीय प्रशासन तक मामला नहीं पहुंचा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App