हिमाचल प्रदेश : इस साल नहीं बढ़ेंगे प्राइवेट स्कूलों की फीस, बसों की देखभाल भी अब स्कूल के जिम्मे
हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूलों ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में फीस ने बढ़ाने को लेकर हामी भरी है साथ ही उन्होंने हालही में जो फीस बढ़ाई है उसे भी घटाने पर तैयार हुए। ये फैसला गुरूवार को उच्च शिक्षा निदेशालय के अन्दर हुई बैठक में तय हुआ।

हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूलों ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 में फीस ने बढ़ाने को लेकर हामी भरी है साथ ही उन्होंने हालही में जो फीस बढ़ाई है उसे भी घटाने पर तैयार हुए। ये फैसला गुरूवार को उच्च शिक्षा निदेशालय के अन्दर हुई बैठक में तय हुआ।
इस बैठक में संयुक्त निदेशक डॉ. सोनिया ठाकुर डॉ. प्रमोद चौहान समेत सारे अधिकारी मौजूद रहे। उच्च शिक्षा निदेशक ने निजी स्कूलों फीस न बढ़ाने को लेकर सख्त हिदायत दी है। साथ ही कहा है कि मनमानी की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में निजी स्कूलों के प्रबंधकों ने पीटीए गठन के लिए 30 जुलाई तक की मोहलत मांगी है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने समय देते हुए हर हाल में जुलाई के आखिर तक पीटीए गठन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।
लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण शिक्षा निदेशालय ने विद्यार्थियों को स्कूल से आने-जाने के लिए लगाई गई एचआरटीसी बसों की स्कूलों को ही ध्यान रखने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि एचआरटीसी की बसों की हालत बेहतर नहीं है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App