Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब Tip Top होकर नहीं आ पाएंगे टीचर्स, ये है बड़ी वजह

हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए एक आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने स्कूलों में सज धजकर न आने का आदेश दिया है। ये फैसला स्कूलों में दुष्कर्म और छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं को लेकर लिया गया है।

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब Tip Top होकर नहीं आ पाएंगे टीचर्स, ये है बड़ी वजह
X
Himachal Pradesh Govt Decided Dress Code For Teachers Attending School

हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए एक आदेश जारी किया है। जिसमें उन्होंने स्कूलों में सज धजकर न आने का आदेश दिया है। ये फैसला स्कूलों में दुष्कर्म और छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं को लेकर लिया गया है।

मंगलवार को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश का पालन करवाने को कहा। इस आदेश के बाद सभी अब अध्यापको को सादे लिबास में स्कूल आना होगा।

इस आदेश के अलावा भी अमरजीत कुमार शर्मा ने उपनिदेशकों को आदेश दिया है बच्चों की तरह शिक्षकों की भी काउंसलिंग करने का आदेश दिया है। इसके पीछे का कारण स्कूलों में पिछले कुछ सालों से हो रहे यौन शोषण को जिम्मेदार माना जा रहा है।

जिससे प्रदेश के सभी शिक्षकों को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। अब स्कूलों में तैनात शिक्षक खाली समय में बैठने के बजाय स्कूलों में निरीक्षण करने और बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story