हिमाचल सरकार यौन शोषण के शिकार नाबालिगों को देगी हर महीने पैसा
हिमाचल प्रदेश सरकार ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़ितों एवं बाल शोषण के शिकार हुए बच्चों के लिए पुनर्वास सहायता योजना शुरू किया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने नाबालिग दुष्कर्म पीड़ितों एवं बाल शोषण के शिकार हुए बच्चों के लिए पुनर्वास सहायता योजना शुरू किया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
इस योजना के तहत यौन शोषण पीड़ितों 21 साल तक हर महीने 7500 रुपए दिए जाएंगे। 2500 रुपए उनके बचत खाते में व 5000 रुपए उनके आरडी अकाउंट में जमा किया जाएगा। साथ ही 16 साल का होने के बाद तकनीकी विभाग स्किल आधारित ट्रेनिंग भी दिलवाएगा।
बाल उत्पीड़न से ग्रस्त बच्चों में स्वाभिमान व आत्म विश्वास लौटाने और उन्हें वित्तीय सुरक्षा देने के मकसद से शुरू की गई इस योजना को लेकर सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है। ऐसे बच्चों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी।
सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत नाबालिग बच्चों को व उनके परिजनों को अनुभवी परामर्शदाताओं द्वारा 6 महीने के लिए गहन परामर्श दिया जाएगा। सरकार ने इस योजना के लिए 1 करोड़ रुपए का बजट रखा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App