Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सोलन हादसा: सीएम जयराम ठाकुर ने किया घटना स्थल का दौरा, दिए जांच के आदेश

हिमाचल प्रदेश में सोलन के कुमारहट्टी में बीते रविवार को एक 4 मंजिला गेस्ट हाउस की इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जिसके बाद आज सोमवार सुबह सीएम जयराम ठाकुर घटना स्थल का दौरा करने पहुंचे।

सोलन हादसा: सीएम जयराम ठाकुर ने किया घटना स्थल का दौरा, दिए जांच के आदेश
X
Himachal Pradesh CM Jai Ram Thakur on building collapse in Solan

हिमाचल प्रदेश में सोलन के कुमारहट्टी में बीते रविवार को एक 4 मंजिला गेस्ट हाउस की इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जिसके बाद आज सोमवार सुबह सीएम जयराम ठाकुर घटना स्थल का दौरा करने पहुंचे।

एएनआई के मुताबिक, गेस्ट हाउस ढहने की घटना पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हादसा एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बचाव अभियान घटना की जानकारी मिलते ही शुरु किया गाय।

आगे कहा कि इमारत गिरने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। इमारत को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है कि बिल्डिंग स्ट्रेक्चर स्पेसिफिकेशंस के अनुसार नहीं थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। बीते कई दिनों से पहाड़ों में बरसात हो रही है।

सीएम ने हादसे की जगह का दौरा किया। इस हादसे में अब तक 17 जवानों और 11 नागरिकों को रेस्क्यू किया गया। वहीं अब तक 6 जवानों के शव बरामद किए गये हैं और कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। 26 लोगों को मलबे से निकाला गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story