सोलन हादसा: सीएम जयराम ठाकुर ने किया घटना स्थल का दौरा, दिए जांच के आदेश
हिमाचल प्रदेश में सोलन के कुमारहट्टी में बीते रविवार को एक 4 मंजिला गेस्ट हाउस की इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जिसके बाद आज सोमवार सुबह सीएम जयराम ठाकुर घटना स्थल का दौरा करने पहुंचे।

हिमाचल प्रदेश में सोलन के कुमारहट्टी में बीते रविवार को एक 4 मंजिला गेस्ट हाउस की इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जिसके बाद आज सोमवार सुबह सीएम जयराम ठाकुर घटना स्थल का दौरा करने पहुंचे।
एएनआई के मुताबिक, गेस्ट हाउस ढहने की घटना पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह हादसा एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। बचाव अभियान घटना की जानकारी मिलते ही शुरु किया गाय।
Himachal Pradesh CM Jai Ram Thakur on building collapse in Solan: It is very unfortunate. Rescue operation was started immediately. Orders have been given to investigate the cause of the collapse. As per info received till now, the building structure was not as per specifications pic.twitter.com/mNoek8H5xx
— ANI (@ANI) July 15, 2019
आगे कहा कि इमारत गिरने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। इमारत को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है कि बिल्डिंग स्ट्रेक्चर स्पेसिफिकेशंस के अनुसार नहीं थी। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। बीते कई दिनों से पहाड़ों में बरसात हो रही है।
Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur visits the building collapse site in Solan. Around 17 Army personnel & 11 civilians rescued so far. 6 Army & 1 civilian casualties reported, 7 Army personnel are still feared trapped. pic.twitter.com/d713ic3T4j
— ANI (@ANI) July 15, 2019
सीएम ने हादसे की जगह का दौरा किया। इस हादसे में अब तक 17 जवानों और 11 नागरिकों को रेस्क्यू किया गया। वहीं अब तक 6 जवानों के शव बरामद किए गये हैं और कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। 26 लोगों को मलबे से निकाला गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।