हिमाचल प्रदेश : छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर सीबीआई ने की फिर से छापेमारी
250 करोड़ से ज्यादा के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने संस्थानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच एजेंसी ने दूसरी बार छापे के दौरान रडार पर आए तीन शैक्षणिक संस्थानों कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

250 करोड़ से ज्यादा के छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने संस्थानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जांच एजेंसी ने दूसरी बार छापे के दौरान रडार पर आए तीन शैक्षणिक संस्थानों कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है।
हिमाचल प्रदेश में हुए 250 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का छात्रवृत्ति घोटाला मामले पर सीबीआई प्रदेश में प्राइवेट संस्थानों के कई ठिकानों छापेमारी की है। इस दौरान सीबीआई ने तीन शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारियों से पूछताछ की है।
कर्मचारियों से पूछचाछ करके सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं। इन कर्मचारियों से पूछताछ का कारण संस्थानों द्वारा सीबीआई को पूरा दस्तावेज न उपलब्ध करवाना रहा। संस्थानों ने शिक्षा निदेशालय के आदेश के बाद भी पूरे दस्तावेज नहीं उपलब्ध करवाए थे।
बता दें कि 2018-19 के शैक्षिक वर्ष में प्रदेश में छात्रवृत्ति को लेकर जमकर लूट मची। प्राइवेट संस्थानों ने एससी-एसटी और ओबीसी के फर्जी रजिस्ट्रेशन करके सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगाई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App