Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में मंत्रीमंडल की बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल सरकार मंगलवार को मंत्रीमंडल की बैठक करेगी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी साथ ही राज्य विधानसभा के मानसून सत्र पर फैसला हो सकता है।

सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में मंत्रीमंडल की बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
X
Himachal Pradesh Cabinet Meeting On 16 July In Shimla Discussion on important issues

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल सरकार मंगलवार को मंत्रीमंडल की बैठक करेगी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी साथ ही राज्य विधानसभा के मानसून सत्र पर फैसला हो सकता है।

इस बार बजट सत्र कम समय का था उसमें भी कई मामले लंबित हो गए। इसलिए कहा जा रहा कि मानसून सत्र इसबार लंबा खिंच जाएगा। यह करीब 10 से 15 दिन का हो सकता है।

पिछले कुछ दिनों के भीतर हिमाचल में कई सड़क दुर्घटनाएं हुई जिसकी वजह से बहुतों की जान गई। बसों के ओवरलोडिंग पर भी बात की जा सकती है। ओल्ड लाइन पर बने असुरक्षित घरों पर भी चर्चा हो सकती है।

स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में खाली पड़े पदों को भरने पर भी जोर देने की बात कही जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर भी चर्चा होनी तय है। क्योंकि इसमें बदलाव के सुर काफी दिनों से लग रहे हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story