हिमाचल सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, मनीषा नंदा समेत 18 आईएएस अफसरों किया तबादला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में एक बड़ा फेरबदल करते हुए शनिवार को प्रधान सचिव मुख्यमंत्री के पद से मनीषा नंदा समेत 18 आईएएस अफसरों अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने नौकरशाही में एक बड़ा फेरबदल करते हुए शनिवार को प्रधान सचिव मुख्यमंत्री के पद से मनीषा नंदा समेत 18 आईएएस अफसरों अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया।
इनमें छह अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया उनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) श्रीकांत बाल्दी शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रपति कोविंद का दो दिवसीय राजस्थान दौरा, पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर के करेंगे दर्शन
नंदा को लोकनिर्माण विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव के तौर पर तैनात किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव बी के अग्रवाल को गृह एवं सतर्कता विभाग का प्रभार दिया गया है।
वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सचिव (पीडब्ल्यूडी) सचिव अनिल कुमार खाची अब वित्त, योजना, अर्थशास्त्र और सांख्यिकी का प्रभार संभालेंगे।
(इनपुट-भाषा)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App