हिमाचल शिक्षा बोर्ड सख्त, गलत कॉपी जांचने पर तीन शिक्षक हुए सस्पेंड
हिमाचल सरकार इन दिनों शिक्षा बोर्ड की कमियों को दूर करने में लगा हुआ है। इसके लिए टीचर्स के ट्रांसफर, उनकी नियमित हाजिरी के तमाम नियम लगाए गए। शिक्षा निदेशायल ने एक और फैसला लेते हुए अब लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई किया है।

हिमाचल सरकार इन दिनों शिक्षा बोर्ड की कमियों को दूर करने में लगा हुआ है। इसके लिए टीचर्स के ट्रांसफर, उनकी नियमित हाजिरी के तमाम नियम लगाए गए। शिक्षा निदेशायल ने एक और फैसला लेते हुए अब लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई किया है।
वर्षिक परीक्षा के पेपरों की गलत जांच और उसमें लापरवाही बरतने के आरोप में तीन जिम्मेदार शिक्षकों को आगे के लिए बैन कर दिया। साथ ही शिक्षा निदेशालय ने इन शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
हिमाचल शिक्षा निदेशालय ऐसे शिक्षकों को लेकर एक लिस्ट बना रहा जो लापरवाही बरतते हैं। ऐसे में अनुमान है कि जल्द ही और भी शिक्षकों पर गाज गिरेगी। शिक्षा बोर्ड के सचिव धर्मेंद्र रमोत्रा ने बताया कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।
तीन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई को लेकर बात करते हुए रमोत्रा ने बताया कि एक छात्र को गणित की आंसरशीट में अध्यापक ने एक प्रश्न के 3 नंबर दिए लेकिन दूसरे को उसी का जीरो नंबर दिया। जबकि उत्तर एकदम सही था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App