हिमाचल प्रदेश : बारिश बनी आफत, पानी के तेज बहाव में 3 अध्यापक और 1 छात्र बहा
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर है। नदियों के किनारे बसे इलकों में बाढ़ के हालत हैं, जिस वजह से लोगों का जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है।

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर है। नदियों के किनारे बसे इलकों में बाढ़ के हालत हैं, जिस वजह से लोगों का जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है।
वहीं सोमवार को हमीरपुर जिले के लोअर हड़ेटा स्कूल का एक छात्र और तीन टीचर खड्ड पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गए। काफी दूर बहने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें किसी तरह बचाया।
बताया जा रहा कि 11वीं एक छात्र अनुराग पानी के तेज बहाव में बहने लगे, उसे बचाते हुए स्कूल प्रधानाचार्य सुनील शर्मा, शारीरिक शिक्षा अध्यापक पवन कुमार और पूर्व सैनिक सुरेश कुमार पानी के तेज बहाव के साथ बह गए।
स्थानीय लोगों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए गलोड़ में सरकारी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्रदेश के कुल्लू में आज भी मूसलाधार बारिश हो रही है। लोगों को भी नदी नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी गई है।
जिस कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से शिमला, चंबा, सोलन, सिरमौर और कुल्लू के सभी स्कूल कॉलेजों में सोमावर की छट्टी का ऐलान किया गया। जिला कुल्लू में 100 से अधिक सड़कें बंद हैं। बारिश के कारण ब्यास के साथ अन्य नदी नाले उफान पर हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App