हिमाचल प्रदेश के इस गांव में लगी भीषण आग, पांच घर जलकर हुए खाक
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पांच घरों में आग लग गई। आग लगने के बाद फायरब्रिगेड या अन्य उचित सुविधाएं मौके पर नहीं पहुंच पा रही हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 1 May 2018 6:11 PM GMT
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पांच घरों में आग लग गई। आग लगने के बाद फायरब्रिगेड या अन्य उचित सुविधाएं मौके पर नहीं पहुंच पा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोग खुद ही आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के AIIMS से रांची के RIMS पहुंचे लालू यादव, समर्थकों का तांडव घोर निंदनीय
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कुल्लू के बनजाड़ में घयागी गांव में पांच घरों में आग लग गई। सड़क की उचित कनेक्टिविटी न होने के कारण फायरटेंडर भी वहा नहीं पहुंच पा रहे हैं। स्थानीय लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
Five houses in Ghayagi village in Kullu's Banjaar gutted in fire. Fire tenders have not yet reached the spot due to the absence of proper road connectivity, locals trying to douse the fire. No casualty or injury reported #HimachalPradesh pic.twitter.com/AloZ9s5Swf
— ANI (@ANI) May 1, 2018
रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना में लोगों को अभी किसी प्रकार चोट नहीं लगी है। हालांकि आग कैसे लगी इसके पीछे की वजह का अब तक पता नहीं चला है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आग लगने से कई लोग बेघर हो गए हैं। डीसी कुल्लू यूनुस ने कहा कि गांव में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए टीमें तैनात की गई हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story