Coronavirus Himachal Pradesh : हिमाचल सरकार की तरफ से भी लॉकडाउन, की घोषणा, अगले आदेश तक जारी
कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश की सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

Coronavirus Himachal Pradesh : कोरोना वायरस के चलते हिमाचल प्रदेश की सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। अन्य राज्यों में भी है लॉक डाउन हो चुका है। ऐसे में सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार लॉक डाउन कर रही है और लोगों से इसका पालन करने के लिए भी कह रही है।
सीएम ने कहा कि लोगों को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि सरकार किसी भी कार्यक्रम को पूरा करने के लिए तैयार है, उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक तालाबंदी लागू रहेगी। हालांकि, आवश्यक सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को विधानसभा में घोषणा की। मुख्यमंत्री ने विधानसभा की घोषणा को स्थगित करने से पहले ही कर दिया। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि सरकार किसी भी कार्यक्रम को पूरा करने के लिए तैयार है, उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक तालाबंदी लागू रहेगी।
बीते रविवार को कांगड़ा जिला, जहां कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए थ। एक हरचक्कियन तहसील में एक 32 वर्षीय व्यक्ति और शाहपुर उपमंडल के दोहाबे गांव की 64 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई।