Coronavirus: मनाली के होटलों में समर सीजन की सभी बुकिंग रद्द
Coronavirus: कोरोना वायरस के कारण देश के लगभग सभी राज्यों को लॉकडाउन कर दिया गया है। जिसका असर मनाली के होटलों पर भी पड़ा है।

Coronavirus: कोरोना वायरस की दहशत के कारण सरकार ने पूरे देश में मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसी क्रम में मनाली के होटल भी मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। साथ ही समर सीजन की सभी बुकिंग भी लोगों ने रद्द कर दी है।
खाली नजर आ रहा है मनाली
कोरोना वायरस के कारण मनाली वीरान हो गया है। जिस जगह पर पर्यटकों का जमावड़ा दिखाई पड़ता है। आज वहां एक इंसान दिखाई नहीं दे रहा। होटल के स्टाफ भी अपने घरों को रवाना हो रहे हैं। साथ ही पुलिस द्वारा इन होटलों में जांच भी की जा रही है।
सभी बुकिंग रद्द
होटलों के मालिक ने बताया कि अचानक से समर सीजन की सारी बुकिंग रद्द हो गई है। लोगों ने अप्रैल, मई, जून तक की बुकिंग रद्द करवा दी है। कोरोना वायरस का खौफ इतना है कि लोग अपने-अपने घरों में रहना ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
लॉकडाउन का ऐलान
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मनाली बाजार को 28 मार्च तक बंद करने का ऐलान किया है। वहीं मनाली के सभी होटलों को भी 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं।