Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

हिमाचल: पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर टिप्पणी करने वालों पर कांग्रेस लेगी ऐक्शन, दिखा सकती है बाहर का रास्ता

सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने के मामले में चार सदस्यीय जांच कमेटी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को 90 पन्नों की रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट देखने के बाद पार्टी आगे की कार्रवाई को लेकर फैसला करेगी।

हिमाचल: पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर टिप्पणी करने वालों पर कांग्रेस लेगी ऐक्शन, दिखा सकती है बाहर का रास्ता
X
Himachal Congress

सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करने के मामले में चार सदस्यीय जांच कमेटी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर को 90 पन्नों की रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट देखने के बाद पार्टी आगे की कार्रवाई को लेकर फैसला करेगी।

हिमाचल में पार्टी ने चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन किया। चारों सीटें भाजपा के हिस्से गई थी। सोशलमीडिया पर कांग्रेस के कई नेताओं ने अभद्र टिप्पणी की थी। अब जब रिपोर्ट आई है तो आधा दर्जन कांग्रेसियों को जवाब तलब किया जाएगा।

नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा के खिलाफ फेसबुक, ट्वीटर और वाट्सऐप ग्रुपों में अशोभनीय टिप्पणी की थी। जिसके बाद पार्टी ने इनके खिलाफ ऐक्शन लेने की तैयारी कर ली थी।

जांच कमेटी ने सोमवार को करीब 3 बजे रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट के साथ आपत्तिजनक बयानों के स्क्रीन शॉट की फोटो भी लगाई गई हैं। साथ ही जांच कमेटी ने उन कमेंट को भी रिपोर्ट में रखा है जो पार्टी के नेताओं ने अपनी ही पार्टी को नीचा दिखाने के लिए किया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story