Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Coronavirus: कोका कोला फैक्ट्री ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, एफआईआर दर्ज

Coronavirus: कोरोना वायरस के कारण सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन किया है। इसके बावजूद बहुत सारे लोग और कंपनी मामले की गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं। इसी क्रम में कोका कोला फैक्ट्री पर भी एफआईआर दर्ज किया गया है।

Coronavirus: कोका कोला फैक्ट्री ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, एफआईआर दर्ज
X
Coronavirus: कोका कोला फैक्ट्री ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन, एफआईआर दर्ज

Coronavirus: हिमाचल प्रदेश की एक कोका कोला फैक्ट्री ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान प्रदेश में लॉकडाउन होने के बावजूद फैक्ट्री को खुला पाया गया था। जिसके बाद उस फैक्ट्री को बंद करवाया गया और उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

धारा 188 के तहत किया गया है केस दर्ज

रिपोर्ट के अनुसार नालागढ़ में कोका कोला कारखाना सोलन जिले के बद्दी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। जो सोमवार रात को अचानक जांच के दौरान खुला पाया गया। उस फैक्ट्री और उसके मालिकों पर भारतीय दंड संहिता के धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसके अन्तर्गत 6 महीने की जेल और/या 1000 हजार रुपये के फाइन का प्रावधान है।

लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरुरी उत्पादों का होगा उत्पादन

कोरोना वायरस के कारण सरकार के द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। साथ ही सरकार के द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ जरुरी उत्पादों का ही उत्पादन किया जाएगा। जिसमें साबुन, मेडिकल डिवाइस, हैंड क्लिनर और दवाइयां शामिल हैं।

और पढ़ें
Next Story