हिमाचल प्रदेश में खाई में गिरी बस, चालक की मौत 35 यात्री घायल
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक खाई में बस के गिरने की घटना में चालक की मौत हो गयी जबकि 35 यात्री घायल हो गए।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में एक खाई में बस के गिरने की घटना में चालक की मौत हो गयी जबकि 35 यात्री घायल हो गए।
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: कुल्लू के दगेनी गांव में लगी भीषण आग, 11 घर जलकर हुए खाक
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार पांच मासूम बच्चे चमत्कारिक रूप बच गए हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ है।
Himachal Pradesh: 1 person dead, 32 injured after a private bus lost control and skidded off the road in Mandi district's Sundernagar. All injured passengers admitted to a local hospital at Sundernagar. pic.twitter.com/tAxMPwOE9j
— ANI (@ANI) February 26, 2018
उन्होंने बताया कि यह बस ‘‘चाई के दोहरा' से सुंदरनगर आ रही थी कि यह हादसा हुआ। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने यह भी बताया कि हादसे के दौरान महिलाओं और बच्चे समेत बस में कुल 40 सवार मौजूद थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App