Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Breaking: बच्चों को स्कूल ले जा रही बस खाई में गिरी, 2 बच्चों समेत 3 की मौत

हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। प्रदेश की राजधानी शिमला में एचआरटीसी की स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें बस के ड्राइवर समेत तीन लोगो की मौत हो गई। घायल हुए बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बच्चो को स्कूल ले जा रही बस खाई में गिरी, 2 बच्चों समेत 3 की मौत
X
HRTC Bus carring school kids met with an accident in Shimla

हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। प्रदेश की राजधानी शिमला में एचआरटीसी की स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें बस के ड्राइवर समेत तीन लोगो की मौत हो गई। घायल हुए बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक शिमला में एचआरटीसी की स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी तभी खलिणी के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा कि सामने से आ रहे वाहन को पास देने के चक्कर में बस गहरे खाई में गिर गई।

इस हादसे में ड्राइवर और 2 बच्चों की मौत हो गई। 7 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची।

स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को निकाला गया। पिछले महीने प्रदेश के कुल्लू में भी एक बस खाई में चली गई थी जिसमें सवार 75 लोगों में से 45 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रदेश में जर्जर हो चुकी बसों को चिन्हित करके बन्द किया गया था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story