Coronavirus: शिमला में मिला कोरोना वायरस का एक और संदिग्ध
Coronavirus: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संदिग्धों के 8 मामले सामने आए हैं। जिसमें से सभी के रिपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं।

Coronavirus: हिमाचल प्रदेश के शिमला में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मिला है। रिपोर्ट के अनुसार युवक हाल ही में बैंकॉक से लौटा था। जिसके बाद उसे शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
ये है मामला
शिमला का एक 32 साल का युवक हाल ही में बैंकॉक से लौटा। जिसके बाद उसे खांसी और जुकाम की परेशानी होने लगी। युवक को शक हो गया और उसने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद युवक को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC)के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बताया जा रहा है कि उसका कोरोना और स्वाइन फ्लू का टेस्ट लिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
सभी संदिग्धों के रिपोर्ट नेगेटिव
हिमाचल प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 8 संदिग्ध पाए गए हैं। जिसके बाद सभी के रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 जारी किया है।