हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू के 86 मामले, CM जयराम ठाकुर ने दिए निगरानी रखने के निर्देश
हिमाचल प्रदेश में इन सर्दियों में स्वाइन फ्लू के 86 मामले सामने आए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 Feb 2019 7:01 AM GMT
हिमाचल प्रदेश में इन सर्दियों में स्वाइन फ्लू के 86 मामले सामने आए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में सूचित किया गया कि 270 लोगों का स्वाइन फ्लू का परीक्षण किया गया था जिनमें से 86 मामले सामने आए।
ठाकुर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को एच1एन1 संक्रमण से प्रभावी तरीके से निपटने और इस पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को इस बीमारी के लक्षणों, कारणों तथा इलाज के बारे में संवेदनशील किया जाना चाहिए ताकि प्रभावित शख्स को वक्त उपचार उपलब्ध कराया जा सके। ठाकुर ने कहा कि उन इलाकों में एक विशेष टीम तैनात की जानी चाहिए जहां से सबसे ज्यादा संख्या में मामले रिपोर्ट हुए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story