सड़क हादसे में सेना के 8 जवान घायल, HRTC बस खाई में गिरी- दो की मौत 20 घायल
हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा के शाहपुर में छत्तीरी के पास हुए सड़क हादसे में सेना का आठ जवान घायल हो गए। घायलों में एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हिमाचल प्रदेश में कांगड़ा के शाहपुर में छत्तीरी के पास हुए सड़क हादसे में सेना का आठ जवान घायल हो गए। घायलों में एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में घायल हुए सभी जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही शाहपुर के एसडीए भी घाटनास्थल पर पहुंच गए। इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया।
Himachal Pradesh: 8 jawans injured including 1 critically injured in an accident near Chattari in Kangra's Shahpur. All injured rushed to hospital; SDM Shahpur present at the site of the accident. pic.twitter.com/SV6K9o3xTh
— ANI (@ANI) September 9, 2018
एचआरटीसी बस खाई में गिरी
वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में चिंतपूर्णी के निकट हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एचआरटीसी) की बस खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि बस चिंतपूर्णी से होशियारपुर जा रही थी तथा उसमें करीब 30 करीब यात्री सवार थे।
Himachal Pradesh: 2 people killed, 20 injured after a Himachal Road Transport Corporation (HRTC) bus falls into a gorge near Chintpurni; Search and rescue operation underway pic.twitter.com/itN0YpuUvx
— ANI (@ANI) September 9, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App