शिमला में सात घरों में लगी भीषण आग, दो घायल और एक व्यक्ति लापता
हिमाचल प्रदेश में शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि आज चिरगांव क्षेत्र के शीशवाड़ी गांव में सात घरों में भीषण आग लग गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं।

शिमला में चिरगांव क्षेत्र के शीशवाड़ी गांव में आज अचानक सात घरों में भीषण आग लग गई। जिसमें दो लोगों झुलसने की खबर सामने आई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर बिग्रेड की गांड़ियां और पुलिस पहुंच गई। आप पर काबू पाने का प्रायस किया जा रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में शिमला के उपायुक्त अमित कश्यप ने बताया कि आज चिरगांव क्षेत्र के शीशवाड़ी गांव में सात घरों में भीषण आग लग गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक व्यक्ति लापता है उसकी तलाश जारी है। फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
2 persons injured&7 houses gutted in a fire that broke out at Shishtwari village in Shimla's Chirgaon area.1 person is missing. The injured have been shifted to hospital. Fire fighting operation underway: Amit Kashyap, Shimla Deputy Commissioner #HimachalPradesh pic.twitter.com/H4CHQLqLhd
— ANI (@ANI) April 29, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरों में आग लगने का कारण क्या है। इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल इस मामले के संबंध में जांच की जा रही है। फिलहाल, अधिक जानकारी का इंतजार है।