वन विभाग की 430 बीघा जमीन पर एक व्यक्ति का कब्जा, मटर की खेती करके कमाता था लाखो रुपए
हिमाचल प्रदेश से एक बड़ा मामला सामने आया है। लाहौल-स्पीति के मनाली-लेह मार्ग पर एक व्यक्ति ने वन विभाग की 2-4 बीघा नहीं बल्कि पूरे 430 बीघे जमीन पर कब्जा कर लिया था। जिसे विभाग ने पुलिस की मदद से मुक्त करवाया।

हिमाचल प्रदेश से एक बड़ा मामला सामने आया है। लाहौल-स्पीति के मनाली-लेह मार्ग पर एक व्यक्ति ने वन विभाग की 2-4 बीघा नहीं बल्कि पूरे 430 बीघे जमीन पर कब्जा कर लिया था। जिसे विभाग ने पुलिस की मदद से मुक्त करवाया।
मामला जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति का है। समदो नामक नामक व्यक्ति ने वन विभाग की जमीन पर कब्जा करना शुरू किया। धीरे-धीरे यह कब्जा 430 बीघे का हो गया। वह कब्जा की हुई जमीन पर मटर की खेती करता था।
कब्जे की जमीन पर खेती के जरिए लाखों रुपए कमाने की बात सामने आई तो शिमला हाईकोर्ट ने विभाग को उस जमीन को मुक्त करवाने का आदेश दिया। विभाग ने 60 लोगो की टीम बनाई और दो दिन कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई करने के बाद वन विभाग केलांग का अतिरिक्त प्रभार देख रहे डीएफओ कुल्लू डॉ. नीरज चड्ढा ने बताया कि 60 लोगों की टीम ने दो दिन में कब्जा छुड़वाने में कामयाबी हासिल की है।
मटर की खेती को नष्ट किया गया है। साथ ही नीरज ने कहा कि प्रदेश में ये अब विभाग की सबसे बड़ी कार्रवाई है। और ये पहला मामला है जहां एक ही व्यक्ति ने वन विभाग की 430 बीघा जमीन पर कब्जा कर लिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App