हिमाचल प्रदेश में 3.7 तीव्रता से आया भूकंप, रावी नदी का जल स्तर बढ़ा
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने बाद लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होने बाद लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे।
Earthquake of magnitude 3.7 occurred at 1422 hours in Himachal Pradesh's Sirmaur
— ANI (@ANI) September 24, 2018
चंबा एसपी डॉ. मोनिका ने कहा कि रवि नदी अभी भी खतरनाक स्तर पर बह रही है, लेकिन हमें आशा करते हैं कि बारिश कम हो जाएगी। निचले इलाकों से लोगों का बचाया गया है। अधिकांश यातायात जिले में बंद कर दिया गया है।
Ravi river is still flowing at dangerous level, but we are hopeful as rainfall has reduced to drizzling. Evacuations in low lying areas being done since yesterday. Most of the traffic has been stopped in the district: Dr.Monika, Chamba SP. #HimachalRains
— ANI (@ANI) September 24, 2018
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश का कहर जारी है। नदियों का जल स्तर खतरों के निशान से ऊपर पहुंच गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को काफी परेशनियों का सामना करन पड़ रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App