हिमाचल प्रदेश: वायुसेना का मिशन एयरलिफ्ट, 3 बच्चों और 10 महिलाओं को किया रेस्क्यू
हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ के बीच भारतीय वायुसेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर के छोटा दारा से 3 बच्चों और 10 महिलाओं को सुरक्षित एयरलिफ्ट कर के कुल्लू पहुंचाया।

हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी बाढ़ और बारिश के बीच भारतीय वायुसेना ने अपने बचाव अभियान के तहत आज छोटा दारा से 3 बच्चों और 10 महिलाओं को सुरक्षित एयरलिफ्ट कर के कुल्लू पहुंचाया।
इसके अलावा वायुसेना ने हेलिकॉप्टर से मनाली और आस पास बारिश और बाढ़ से प्रभावित इलाकों में खाद्य पैकेट और राहत सामग्री पहुंचाई।
Himachal Pradesh: 10 women and 3 children airlifted by Indian Air Force helicopter from a remote shelter near Chhota Dara and brought to Kullu. Few men are still stranded at the spot & were provided food packets, relief materials & medicines. pic.twitter.com/WWrGPVsmFa
— ANI (@ANI) September 27, 2018
जानकारी के मुताबिक अभी भी हिमाचल के दूर दराज के इलाकों में कुछ लोग फंसे हैं। वायु सेना उनके लिए भी खाद्य पैकेट, राहत सामग्री और दवाएं पहुंचा रही है।
इसे भी पढ़ें- अयोध्या विवाद: इस्माइल फारूकी का इस केस से क्या है संबंध, जानें 5 अहम बातें
इससे पहले भी वायु सेना ने अपने बचाव अभियान के तहत नौ लोगों को बचाया था। इनमे तीन जर्मन नागरिक भी सरचु के एक शिविर से एयरलिफ्ट कर के कुल्लू पहुंचाए गए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App