डेढ़ महीने से लापता ट्रेकर की नहीं मिली कोई जानकारी, सर्च ऑपरेशन में जुटी ITBP और पुलिस की टीम
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में वांगटू से डेढ़ महीने पहले लापता हुए 46 वर्षीय ट्रेकर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में वांगटू से डेढ़ महीने पहले लापता हुए 46 वर्षीय ट्रेकर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। जनजातीय जिले किन्नौर में बैंगलौर निवासी ट्रेकर सत्य नारायण 11 जुलाई से लापता हैं। 4 आईटीबीपी और 2 पुलिस कर्मियों की एक टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है।
#UPDATE: The body of 46-year-old trekker who was reported missing from Kinnaur's Wangtu has not been found yet. A team of 4 ITBP personnel and 2 Police personnel are conducting a search operation. #HimachalPradesh https://t.co/ZMOfGge4hL
— ANI (@ANI) August 28, 2018
आपको बता दें कि अब ट्रेकर की पत्नी और परिजन किन्नौर पहुंचे हैं। बैंगलोर के सत्य नारायण ट्रैकिंग के लिए चंडीगढ़ से रिकांगपिओ पहुंचे थे। 11 जुलाई को रिकांगपिओ से भावा वैली के मूद से स्पीति रूट पर ट्रैकिंग के लिए वागटू पहुंचे।
वागटू पहुंचने के बाद ने उन्होंंने अपने परिवार से फोन पर बात की, लेकिन उसके बाद से उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है। परिजनों का कहना है कि सत्य नारायण को 22 अगस्त को घर पहुंचना था, लेकिन उनका कोई पता नहीं है।
सत्यनारायण के दोस्तों ने रिकांगपिओ में मीडिया से बातचीत में कहा कि सत्य नारायण की पत्नी ने किन्नौर पुलिस को मेल के माध्यम से शिकायत की थी। उसके बाद पुलिस बल ने भावा वैली से सत्यनारायण की खोज की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App