सीएम जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव संजय कुंडू बने हिमाचल के नए डीजीपी
संजय कुंडू डीजीपी एसआर मरड़ी की जगह लेंगे। वर्तमान डीजीपी एसआर मरड़ी 31 मई को रिटायर हो रहा है। खबरों के मुताबिक, 1989 बैच के संजय कुंडू डीजीपी पद का कार्यभार संभालेंगे।

आईपीएस अधिकारी एवं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव संजय कुंडू को हिमाचल का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में जयराम ठाकुर सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
संजय कुंडू डीजीपी एसआर मरड़ी की जगह लेंगे। वर्तमान डीजीपी एसआर मरड़ी 31 मई को रिटायर हो रहा है। खबरों के मुताबिक, 1989 बैच के संजय कुंडू डीजीपी पद का कार्यभार संभालेंगे।
आज एसआर मरड़ी को फेयरवेल दी जाएगी। जाहिर है संजय कुंडू सीएम जयराम ठाकुर के करीबी अधिकारियों में गिने जाते हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद आईपीएस संजय कुंडू को प्रिंसिपल सेक्रेटरी टू सीएम लगाया था।
Himachal Pradesh: Sanjay Kundu, Principal Secretary (file pic) to the CM has been appointed as the new DGP of the state. He succeeds SR Mardi, who is is retiring today. pic.twitter.com/wWGEDRKOtZ
— ANI (@ANI) May 30, 2020
बता दें कि हिमाचल में डीजीपी पद के लिए 3 आईपीएस के पैनल पर यूपीएससी ने सहमति जताई थी। आयोग ने पैनल में शामिल 3 अधिकारियों में से किसी को भी अयोग्य नहीं ठहराया। ऐसे में नए डीजीपी के नाम पर राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ही अंतिम निर्णय लेना था।
इस पैनल में डीजी जेल एवं 1984 बैच के आईपीएस सोमेश गोयल, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे 1989 बैच के आईपीएस एसआर ओझा और 1989 बैच के ही संजय कुंडू शामिल थे। आखिर में संजय कुंडू के नाम पर सरकार की तरफ से मुहर लगी।