Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश में 22-24 जून तक मानसून की एंट्री, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश में 22-24 जून तक मानसून (Monsoon) की एंट्री हो सकती है। वहीं, 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Mausam Ki Jankari: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और ओले का कहर देखने को मिल रहा है। वहीं, बुधवार को भी कई जिलों में तेज बारिश हुई, जो एक घंटे में 35 मिलीमीटर रिकाॅर्ड दर्ज की गई।
इसके अलावा नाहन में 27, मंडी में 26, राजगढ़ में 18, बलद्वारा में 16, कसौली में 15, धर्मपुर व पंडोह में 13, कुफरी में 11 और काहू में 10 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। जबकि शिमला में बारिश (Summer Season) के साथ ओले भी गिरे।
तेज बारिश और ओले से तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई। इस बारिश से लोगों को काफी राहत तो महसूस हो रही है, लेकिन ओले किसान के फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहा है। पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के कारण अब तक फसल को लगभग 52 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में अगले तीन दिनों तक भारी ओलावृष्टि के साथ तेज हवा चलने की संभावना जारी की है। वहीं, 5 और 6 जून को 10 जिले हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, शिमला, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, ऊना, मंडी और सिरमौर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि राज्य में लगातार हो रही बारिश और ओले गिरने का कारण पश्चिमी विक्षोभ का असर है। प्री मानसून 15 जून और मानसून 22-24 जून तक पहुंचने की संभावना बन सकती है। इससे राज्य में और भी ज्यादा तबाही देखने को मिल सकती है।