दसवीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने छलांग लगाकर दे दी जान
सूरजकुंड थाना क्षेत्र के एक टावर की दसवीं मंजिल से एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही युवक की मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

सूरजकुंड थाना क्षेत्र के एक टावर की दसवीं मंजिल से एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही युवक की मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया है।
थाना सूरजकुंड पुलिस के अनुसार सूरजकुंड पर्यटन स्थल के नजदीक पिनाकल टावर बना हुआ है। बताया गया है कि बुधवार की दोपहर को इस टावर की दसवीं मंजिल से एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में छलांग लगा दी। सीधा जमीन पर गिरते ही युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बल्लभगढ़ की भाटिया कालोनी में रहने वाले 30 वर्षीय सौरभ के रूप में हुई है।
फिलहाल अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते थाना सूरजकुण्ड प्रभारी के अलावा फॉरेसिंक एक्टपर्ट व क्राईम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव फिलहाल मोरचरी में रखवा दिया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई। बृहस्पतिवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App