पहलवान बजरंग पूनिया के निशाने पर खेल मंत्री, कहा, खिलाड़ियों को झूठा साबित करने की हो रही कोशिश
दुनिया के नंबर-1 पहलवान बजरंग पूनिया ने एकबार फिर हरियाणा सरकार को घेरा है। उन्होंने प्रदेश की खेलनीति पर सवाल उठाते हुए हरियाणा सरकार पर खिलाड़ियों का झूठा और लालची साबित करने का आरोप लगाया।

दुनिया के नंबर-1 पहलवान बजरंग पूनिया ने एकबार फिर हरियाणा सरकार को घेरा है। उन्होंने प्रदेश की खेलनीति पर सवाल उठाते हुए हरियाणा सरकार पर खिलाड़ियों का झूठा और लालची साबित करने का आरोप लगाया।
खिलाड़ियों को झूठा और लालची साबित करने पर तुली हरियाणा सरकार से विनती है कि आप अपनी झूठ बोलने की आदत को बदल ले।जब योगेश्वर पहलवान को इनामी राशि मिली थी वह हुड्डा सरकार के खेल नीति के अनुसार दी गई थी और राशि में कटौती नहीं हुई थी@anilvijminister @DuttYogi @narendramodi @mlkhattar https://t.co/QIZQhrolQD
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) 4 July 2019
तुर्की में अभ्यास कर रहे पहलवान बजरंग पूनिया ने सरकार को झूठ ना बोलने की नसीहत दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा खिलाड़ियों को झूठा और लालची साबित करने पर तुली हरियाणा सरकार से विनती है कि वह झूठ बोलने की आदत को बदले।
मैं हूँ एक खिलाड़ी राजनीतिज्ञों के छल से परे। आज भी मिलने पर मैं अपनो से बडो के पैर छू के आदर करता हूँ। पर झूठ और छल हम बजरंग बली के भक्त आज भी बर्दाश्त नहीं करते।@anilvijminister @cmohry @mlkhattar @narendramodi https://t.co/w2hclRabN3
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) 4 July 2019
उन्होंने हुड्डा सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि जब उनकी सरकार थी तो पहलवान योगेश्वर के इनाम में किसी तरह की कोई कटौती नहीं हुई थी। बजरंग ने कहा कि मैं एक खिलाड़ी हूं जो राजनीतिज्ञों के छल से परे हूं। आज भी बड़ों का पैर छूकर आदर करता हूं। पर झूठ और छल हम बजरंग बली के भक्त आज भी बर्दास्त नहीं करते।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App