PMLVMDY पर हरियाणा में काम शुरू, छोटे कारोबारियों को मिलेगी पेंशन
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना (PMLVMDY) को हरियाणा में लागू करने के लिए प्रदेश सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रदेशभर के लघु व्यापारियों का डाटा जुटाया जाएगा।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना (PMLVMDY) को हरियाणा में लागू करने के लिए प्रदेश सरकार ने कोशिशें तेज कर दी हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रदेशभर के लघु व्यापारियों का डाटा जुटाया जाएगा।
मुख्य सचिव ने इस योजना को लागू करवाने से पहले श्रम, आबकारी एवं कराधान विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विबाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग, छोटे दुकानदारों और स्ट्रीट वेंडर्स का डाटा शेयर करें, ताकि पात्र व्यक्तियों को इस योजना से लाभांवित किया जा सके। इस संदर्भ में मुख्य सचिव ने अफसरों की बैठक भी ली।
योजना के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटियां बनाई जाएं और सभी विभाग जो इस योजना से संबंध रखते हैं। उनके नोडल अधिकारी इस कमेटी में शामिल किए जाएं।
उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को भी निर्देश दिए कि गांवों में स्वरोजगार शुरू करने वाले व्यक्तियों का डाटा भी साझा किया जाए ताकि इस योजना का लाभ उन व्यक्तियों मिल सके। लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग की एसोसिएशन को इस योजना के मानदंड और योग्यता से अवगत कराया जाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App