Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पति के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर घर बुलाती थी प्रेमी, एक दिन पति को आ गया होश....

हरियाणा से एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। एक महिला हर रोज अपने पति को खाने में नशीला पदार्थ देती थी और जब वह नशे में होकर सो जाए तो उसका प्रेमी आता था। एकदिन पति की आखं खुल गई, आंख खुलने का नतीजा ये हुआ कि उसकी हत्या कर दी गई।

पति के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर घर बुलाती थी प्रेमी, एकदिन पति को आ गया होश....
X
woman killed husband with Lover in yamuna nagar

हरियाणा से एक बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। एक महिला हर रोज अपने पति को खाने में नशीला पदार्थ देती थी और जब वह नशे में होकर सो जाए तो उसका प्रेमी आता था। एकदिन पति की आखं खुल गई, आंख खुलने का नतीजा ये हुआ कि उसकी हत्या कर दी गई।

अवैध संबंधों को लेकर हुई हत्या का ये मामला यमुना नगर के पंजाबी मुहल्ले का है। जहां रवि अपनी पत्नी के साथ रहता था। रवि सेल्समैन था इसलिए वह सेल्स के चक्कर में दिनभर बाहर ही रहता था। इसी दौरान उसकी पत्नी ने एक ऑटो चालक से दिल लगा लिया।

बताया जाता है कि ऑटो चालक पहले दिन में घर आता था इसके बाद वह रातों को आने लगा। इसके लिए पत्नी ने पति के खिलाफ चाल चली और हर रात उसके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला देती थी। जिससे वह बेहोश हो जाता था इस दौरान प्रेमी आता और पति के होश में आने से पहले घर से निकल जाता था।

कुछ दिन पहले जब रात को पत्नी ने रवि के साथ ऐसा ही किया तो उसे कुछ देर बाद होश आ गया। उसने अपनी पत्नी और प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद वह नशे में ही था कि उसे पत्नी और प्रेमी मनजीत ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया।

पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने रवि के घरवालों को सूचना दी और कहा कि बेड से सिर टकरा जाने से मौत हो गई। ये बात जब किसी को नहीं हजम हुई तो पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया। पत्नी और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story