हैदराबाद के बाद अब हरियाणा में मिला जली महिला का शव, पूरे इलाके में मचा हड़कंप
हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर को गैंगरेप करने के बाद सड़क किनारे जलाने का मामल ठंडा भी नहीं हुआ कि अब हरियाणा के नूह में एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।

हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर को गैंगरेप करने के बाद सड़क किनारे जलाने का मामल ठंडा भी नहीं हुआ कि अब हरियाणा के नूह में एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तावडू नुह रोड पर बुधवार को एक महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ है। हालांकि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में मेवात पुलिस के दो थाने कई घंटे तक सीमाओं के विवाद में ही उलझे रहे कि आखिर ये मामले किसके अधिकार क्षेत्र में आएगा।
तावडू नुह रोड पर भी कुछ हैदराबाद जैसी घटना हुई है। जहां बुधवार को एक महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ है। हालांकि महिला की पहचान नहीं हो पाई है। इस मामले में मेवात पुलिस के दो थाने कई घंटे तक सीमाओं के विवाद में ही उलझे रहे। pic.twitter.com/0YeCbf5f7u
— Ram khatana (@ram_khatana) January 9, 2020
यह पूरा मामला मेवात जिले के नूह से तावडू को जाने वाली सड़क का है। जिसके रास्ते में अरावली पर्वत पड़ता है। पुलिस के मुताबिक, 25 साल ही महिला का शव बताया जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।