संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, हत्या की आशंका
सुमन की मौत किसी बीमारी के चलते हुई या फिर अन्य कारणों के चलते इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

बहादुरगढ़ शहर के टिकरी बार्डर स्थित बाबा हरिदास कॉलोनी में रहने वाली एक बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला की मौत बीमारी के चलते हुई या फिर अन्य कारणो के चलते यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस ने इस संबंध में परिजनों के बयान पर घटना को इत्तफाक मानकर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार यूपी निवासी करीब 63 वर्षीय सुमन बाबा हरिदास कॉलोनी में रहने वाली अपनी बेटी के घर आई हुई थी।
गत दिवस अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसकी हालत को बिगड़ता देख परिजनों उसे उपचार के लिए बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में लेकर आये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
सुमन की मौत किसी बीमारी के चलते हुई या फिर अन्य कारणों के चलते इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस ने शहर के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App