VIDEO: सरपंच ने दो विधवा महिलाओं को जमीन पर लिटा-लिटा कर पीटा
इस पूरी वारदात को मौके पर मौजूद एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

हरियाणा के रेवाड़ी से एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दो आदमी दो महिलाओं को गाली देते हैं और फिर उन्हें जमीन पर लिटा-लिटाकर पीट रहे हैं। घटनास्थल पर मौजूद बाकी महिलाएं किसी तरह इनके हाथों से पिटने उन्हें मचाती हुई दिखाई दे रही हैं।
ये पूरा मामला हरियाणा के रेवाड़ी जिले के गांव बुढ़ाना का है। ये पूरा घटनाक्रम 15 मई का है। जब गांव में बिमला और सुनीता के घर के सामने पंचायत द्वारा नाला बनाया जा रहा था। नाले की उंचाई ज्यादा थी। इसलिए दोनों विधवा महिलाओं ने कहा की नाला नीचा बनाया जाए, ताकि उनके घर के सामने पानी ना भरे।
#WATCH:Sarpanch's family thrashes 2 sisters as they objected to height of drain in front of their house in Haryana's Rewari(STRONG LANGUAGE) pic.twitter.com/lYMtTnXn4h
— ANI (@ANI_news) May 19, 2017
बस इतनी सी बात पर यह विवाद देखते-देखते इतना बढ़ गया कि सरपंच मुकेश और उसके एक साथी ने सुनीता और बिमला को पहले गाली दी और फिर दोनों ने दो महिलाओं को मारने लगते हैं।
इस पूरी वारदात को मौके पर मौजूद एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। महिलाओं का आरोप है कि उन्होंने इस वारदात से पहले स्थानीय पुलिस को फोन पर जानकारी दी थी, लेकिन वो समय पर नहीं आई।
पुलिस ने सरपंच सहित परिवार के चार लोगों पर मारपीट व जान से मराने की धमकी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App