गुरुग्राम : तेज रफ्तार लैंड रोवर ने थामी दो जिंदगियों की रफ्तार, ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार
गुरुग्राम में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, गोलगप्पे का ठेला लगाकर अपना गुजारा करने वाले दो युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया है।

गुरुग्राम में रविवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, गोलगप्पे का ठेला लगाकर अपना गुजारा करने वाले दो युवकों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया है।
Two boys, aged 19 & 14, who were running a golgappa stall on Gurgaon's Golf Course Extension road, died after being run over by a speeding Range Rover last night. The driver of the car, which had no number plate, abandoned the vehicle & fled the spot. @IndianExpress pic.twitter.com/Ms0esEJ5Qb
— Sakshi Dayal (@sakshi_dayal) September 2, 2019
मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंसन रोड पर वाटिका चौक के पास दो सगे भाई गोलगप्पे का ठेला लगाते थे, रविवार को वह रात के 10 बजे दुकान बंद करके जा रहे थे तभी एक तेज रफ्तार लैंड रोवर कार ने दोनों को जोरदार टक्कर मारी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक लोग वहां पहुंच पाते गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो चुका था। नई कार होने की वजह से कार में नंबर प्लेट नहीं था।
घटना की जानकारी होते ही सेक्टर 65 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज करके लैंड रोवर कार के मालिक को खोजने में जुट गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App